img-fluid

रविवार का राशिफल

October 30, 2022

युगाब्ध-5124, विक्रम संवत 2079, राष्ट्रीय शक संवत-1944सूर्योदय 06.14, सूर्यास्त 05.40, ऋतु – शरद

कार्तिक शुक्ल पक्ष पंचमी/षष्ठी, रविवार, 30 अक्टूबर 2022 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल।

मेष-यात्रा में लाभ होगा। भाग्‍यवश कुछ काम होगा। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम संस्‍थान की स्थिति ठीक-ठाक है। व्‍यापार सही चल रहा है। सूर्यदेव को जल अर्पित करें। तांबे की वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-परिस्थितियां अभी भी प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा नुकसान की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।


मिथुन-आनंददायक जीवन गुजरेगा। खुशहाल रहेंगे आप। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक है। प्रेम, संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क-डिस्‍टर्बेंस बना रहेगा लेकिन आप विजय पा लेंगे। रुका हुआ काम चलने लगेगा। बुजुर्गों का भरपूर सहयोग मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान में दूरी रहेगी। व्‍यापार भी मध्‍यम रहेगा। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-महत्‍वपूर्ण निर्णय रोककर रखें। भावनाओं में आकर नुकसान कर सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-कलह से बचें। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम, संतान में सुधार होगा। व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु दान करें।

तुला-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापारिक सफलता मिलेगी। अपनों का साथ होगा। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम-संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-पूंजी निवेश अभी न करें। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम है। हरी वस्‍तु का दान करें।

धनु-आर्कषण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी, व्‍यापार भी अच्‍छा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर-खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सिरदर्द और नेत्रपीड़ा बढ़ सकती है। प्रेम-संतान-व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। बकाए रुपए लौट कर आएंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-संतान की स्थिति सुधर चुकी है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन-व्‍यापारिक लाभ मिलेगा। कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं। पैतृक सम्‍पत्ति में इजाफा होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान और व्‍यापार अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

Share:

  • फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट मेकर्स ने बढ़ाई आगे

    Sun Oct 30 , 2022
    लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति (Katrina Kaif and Vijay Sethupathi) की आगामी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) इस साल के अंत तक रिलीज होनी थी, लेकिन बीते दिन मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved