• img-fluid

    चार साल में सुपरस्टार ने डुबोए 490 करोड़, अब पैसे कमाने के लिए बनाया शानदार प्लान

  • August 22, 2023

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) बीते 5 साल से सुपरस्टार से फ्लॉप एक्टर (flop actor) बने हुए हैं. साल में केवल एक फिल्में करने में माहिर आमिर का लक साल 2018 से बिल्कुल साथ नहीं दे रहा है. 18 नवंबर 2018 को रिलीज हुई उनकी भारी बजट वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (‘Thugs of Hindostan’) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कुछ खास नहीं कर पाई. इसके बाद उनकी दूसरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (2022) भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. लगातार फ्लॉप देने की वजह से आमिर खान लगातार खबरों में रहे. ऐसे में उन्होंने ऐलान किया था कि वह फिल्मों से ब्रेक ले रहे हैं. हालांकि अब लग रहा है कि एक्टर का प्लान चेंज हो गया है.

    खबर है कि वह एक बार फिर से वापसी (Return) के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन उनके वापसी का तरीके बेहद चेंज होगा. इस बारे में एक्टर (Actor) ने खुद बताया है. बताते चलें कि 21 अगस्त को, आमिर खान को अपने चचेरे भाई मंसूर खान (mansoor khan) के पुस्तक लॉन्च कार्यक्रम (book launch event) में अपने बेटे जुनैद खान के साथ शामिल हुए. इस दौरान इवेंट में आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता भी मौजूद थीं. इवेंट के दौरान आमिर ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वह क्या कर रहे हैं और आने वाले दिनों में क्या करने वाले हैं?


    इवेंट में एक सवाल का जवाब देते हुए आमिर खान ने अपने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, ‘इस वक्त मैं अपनी फैमिली संग अपने खुशनुमा जिंदगी का भरपूर आनंद ले रहा हूं, बच्चों के साथ मैं वक्त बिता रहा हूं, मम्मी के साथ घर और मुख्य प्रोडक्शन हाउस पे भी ध्यान दे रहा हूं. फिल्में प्रोड्यूसर कर रहा हूं. पहले मैं कम फिल्में प्रोड्यूसर कर रहा था, लेकिन अब कुछ ज्यादा फिल्म्स प्रोड्यूस करने की सोच रहा हूं.’

    आमिर खान आगे अपने काम के बारे में और भी डिटेल्स में बताते हुए कहा, ‘ मैं प्रोडक्शन हाउस की दुनिया में एक प्लेटफॉर्म बनना चाहता हूं. इसलिए आपने उस प्लान को, उस सोच को पूरा करने के लिए मैंने थोड़ा वक्त दिया है ताकि मैं अपने प्रोडक्शन हाउस सिस्टम को लीड कर सकूं. ताकि जो सब्जेक्ट मुझे अच्छा लगे, उस पर जल्दी से जल्दी बन काम हो सके और हम एक साथ दो तीन फिल्में बना सकें. इस पर मैं प्लानिंग कर रहा हूं ताकि जो प्लेटफॉर्म बने उसमें यंगस्टर्स को काफी मौका मिले.’

    आपको बता दें कि आमिर खान बीते 5 सालों में प्रोड्यूसर के करीब 490 करोड़ डूबोया है. ये नुकसान उनकी दो फिल्में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ फिल्मों के हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ कुल 310 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, लेकिन इसने देशभर में सिर्फ 176.43 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था. वहीं ‘लाल सिंह चड्ढा’ 180 करोड़ में बनी थी जबकि बॉक्स ऑफिस पर ये मात्र 56.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर पाई थी.

    Share:

    बालाकोट में नहीं हुई कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक, सेना ने की घुसपैठ की कोशिश नाकाम: रक्षा मंत्रालय

    Tue Aug 22 , 2023
    नई दिल्‍ली: इंडियन आर्मी (Indian army) द्वारा बालाकोट सेक्‍टर (Balakot Sector) में ताजा सर्जिकल स्‍ट्राइक (surgical strike) की खबरों पर रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) की तरफ से सफाई दी गई है. मंत्रालय का कहना है कि सेना की तरफ से पाकिस्‍तानी सीमा में घुसकर कोई स्‍ट्राइक नहीं की गई है. केवल बालाकोट सेक्‍टर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved