img-fluid

आत्मसमर्पणकारियों ने गठित की एनडीएफबी जरीनी समन्मय समिति

August 16, 2020

कोकराझार (असम)। बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) के 02 नंबर गुमा चुनावी छेत्र के अंतर्गत एनडीएफबी (पी) धीरेन, रंजन, संजीब और हाल ही में आत्म समर्पण करने वाले गुट के सदस्य ने रविवार को आत्मसमर्पणकारी एनडीएफबी के चारों गुटों ने पूर्व एनडीएफबी जरीनी समन्मय समिति का किया गठन किया।

चारों संगठनों के नेताओं ने रविवार को एक संवददाता सम्मेलन में आगामी बीटीसी चुनाव में बीपीएफ के उम्मीदवार रहींद्र ब्रह्म का समर्थन करने की घोषणा की। साथ ही कहा कि बीटीआर समझौता का सही तरीके क्रियान्वित करने के लिये बीपीएफ के प्रमुख हग्रामा महिलारी की तरह एक नेता की जरूरत है। इसी लिये 02 नंबर गुमा चुनाव क्षेत्र से बीपीएफ के उमीदवार को जीताकर बीपीएफ का हाथ मजबूत करना अति आवश्क हैं।

उन्होंने कहा कि बीटीसी में रह रहे सभी जाति, धर्म के लोगों का विकास और स्थायी शांति के लिए बीपीएफ को समर्थन किया है। साथ ही आत्मसमर्पणकारी एनडीएफबी गुट के सभी सदस्यों पर दर्ज मामलों को ख़ारिज करने और रंजन दैमारी की मुक्ति दिलाने में बीपीएफ की सहायता करेगी हमें पूरी उम्मीद है। एनडीएफबी नेताओं ने कहा कि आज आत्मसमर्पणकारी चारों गुटों ने एक होकर पूर्व एनडीएफबी जरीनी समन्मय समिति का गठन किया गया है। यह समिति आगामी चुनाव में बीपीएफ का चुनाव प्रचार करेगी।

वहीं रविवार को तर्जेन मुसाहारी की अध्यक्षता में आयोजित एक सभा में नवगठित समिति के 120 सदस्य बीपीएफ में शामिल हो गए। जिनका स्वगत 02 नंबर गुमा बीपीएफ उम्मीदवार रहींद्र ब्रह्म ने करते हुए बीपीएफ का झंडा प्रदान कर अपनी पार्टी में स्वगत किया।

Share:

  • ISI Kolkata में निकली वैकेंसी

    Sun Aug 16 , 2020
    भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएसआई) कोलकाता ने ‘Scalable and Secure Computation in Distributed Networks’ प्रोजेक्ट के लिए कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग डिग्री धारक युवाओं के लिए परियोजना लिंक्ड व्यक्ति के रिक्त पद पर पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 25-8-2020 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved