बड़ी खबर

भारी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी मस्जिद में हुआ सर्वे


वाराणसी । वाराणसी में (In Varansi) ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में वीडियोग्राफिक सर्वेक्षण (Videographic Survey) रविवार को भारी सुरक्षा के बीच (Amidst Heavy Security) हुआ (Conducted) । अदालत द्वारा नियुक्त आयुक्तों के नेतृत्व में एक सर्वेक्षण टीम और दोनों पक्षों के वकीलों, पुलिस अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेट ने मस्जिद परिसर में सर्वे का संचालन किया।


सर्वेक्षण को अदालत के आदेश के अनुसार आयोजित किया जा रहा है और पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की थी कि मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले लोग किसी भी असुविधा का सामना ना करें।

पुलिस उपायुक्त वाराणसी आर.एस. गौतम ने कहा कि मार्गों को खुला रखा गया था, ताकि पर्यटकों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े और पुलिस कर्मियों को तदनुसार तैनात किया गया।

बता दें कि वाराणसी कोर्ट ने सर्वेक्षण टीम को 17 मई तक सर्वेक्षण पूरा करने और इससे पहले एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

Share:

Next Post

बेहतरीन संस्थान का नेतृत्व करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं : सीईसी राजीव कुमार

Sun May 15 , 2022
नई दिल्ली । 25वें मुख्य चुनाव आयुक्त (25th CEC) का पदभार संभालने के बाद (After Taking Over) रविवार को राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त बेहतरीन संस्थान (Fine Institution) का नेतृत्व करने की (To Lead) जिम्मेदारी (Responsibility) मिलने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं (Feeling Honored) । उन्होंने आगे […]