मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या (Surya) की फिल्म कंगुवा (Movie kanguwa) के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। मूवी में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभाई है। कंगुवा में बॉबी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। कंगुवा की कहानी और स्टार्स जितने शानदार हैं, उस हिसाब से मूवी में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया। ये फिल्म कमाई के मामले में असफल साबित हुई। ऐसे में अब सूर्या और बॉबी की ये कंगुवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने हा रही है और कब?
विलन बन बॉबी ने डराया दर्शकों को
कंगुवा में बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया है। मूवी में उनका गेटअप भी काफी डरावना रहा है। फिल्म में बॉबी की जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। एनिमल के बाद कंगुवा में एक बार फिर से बॉबी विलेन के रोल में पूरी तरह से छा गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved