img-fluid

जल्‍द OTT पर रिलीज होने जा रही है सूर्या की फिल्म कंगुवा

December 07, 2024

मुंबई। साउथ सुपरस्टार सूर्या (Surya) की फिल्म कंगुवा (Movie kanguwa) के रिलीज का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। इस फिल्म ने 14 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। मूवी में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने भी अहम भूमिका निभाई है। कंगुवा में बॉबी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। कंगुवा की कहानी और स्टार्स जितने शानदार हैं, उस हिसाब से मूवी में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाया। ये फिल्म कमाई के मामले में असफल साबित हुई। ऐसे में अब सूर्या और बॉबी की ये कंगुवा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। तो चलिए जानते हैं ये फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने हा रही है और कब?



अब बैठकर देख पाएंगे कंगुवा
कंगुवा के ओटीटी रिलीज की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया। इसके साथ ही बताया गया कि कि कंगुवा इसी महीने यानी 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। ये फिल्म अभी फिलहाल तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में ही रिलीज किया जा रहा है, हिंदी में नहीं। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। इसके पोस्ट के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘एक कहानी उस विरासत की जो कंगुवा पर रहती है और हर समस्या का सामना करने के लिए तैयार है। इसके साथ, हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लिखा गया, कंगुवा ऑन प्राइम, 8 दिसंबर।’

विलन बन बॉबी ने डराया दर्शकों को
कंगुवा में बॉबी देओल ने विलेन का रोल प्ले किया है। मूवी में उनका गेटअप भी काफी डरावना रहा है। फिल्म में बॉबी की जबरदस्त एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। एनिमल के बाद कंगुवा में एक बार फिर से बॉबी विलेन के रोल में पूरी तरह से छा गए हैं।

Share:

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ' को लेकर जनता से मांगी माफी, कहा- अब जैसा पार्टी तय करेगी, वैसा करूंगा

Sat Dec 7 , 2024
नई दिल्‍ली । दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति यून सुक योल (President Yoon Suk Yeol) ने शनिवार को देश की जनता से माफी मांगी। उन्होंने देर रात देश को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सिर झुकाकर लोगों से अपने फैसले के लिए माफी मांगता हूं। मैंने सब कुछ अपनी पार्टी पर सौंप दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved