जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

ज्‍यादा तनाव लेना सेहत को पड़ सकता है भारी, चपेट में ले सकती है गंभीर बीमारियां

नई दिल्ली. लगातार स्ट्रेस या तनाव (Tension) में रहना आपको कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकता है. ये आपकी हार्ट हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है. साथ ही पेट (Abdomen) से जुड़ी बीमारियों और स्किन डिजीज की वजह भी बन सकता है.

पेट से जुड़ी बीमारियां
तनाव (Tension) की वजह से पेट से जुड़ी बीमारियां भी हो सकती है. इससे पेट में दर्द, कब्ज और एसिडिटी(Constipation and Acidity) की समस्या लगातार बनी रहेगी.

स्किन डिजीज
अगर आप लगातार तनाव में रहते हैं तो इससे त्वचा संबंधी रोगों का खतरा भी बढ़ जाता है. स्ट्रेस से सोरायसिस और मुहांसों की समस्या हो सकती है.

वजन बढ़ने की समस्या



लंबे समय तक तनाव में रहने से आपका वजन बढ़ सकता है. ये डायबिटीज और हृदय(diabetes and heart) रोगों के खतरे को बढ़ा देता है. इससे शरीर में हार्मोन का बैलेंस भी बिगड़ता है.

सिरदर्द
अक्सर तनाव में रहने से सिरदर्द और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है. लगातार तनाव में रहने से माइग्रेन का खतरा बढ़ जाता है.

हृदय रोगों का खतरा
अधिक तनाव में रहने से हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है. एंग्जाइटी आपकी हार्ट हेल्थ पर खराब असर डालती है.

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी सामान्‍य सूचना के लिए हैं, हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें।

Share:

Next Post

CM धामी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, कहा- पार्टी ने जो दायित्व दिया उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की

Fri Mar 11 , 2022
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। धामी ने शुक्रवार को राज्यपाल (Governor) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि राज्यपाल ने उनसे नई सरकार बनने तक काम करते रहने को कहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास से […]