
डेस्क। दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने अपने भाई की मौत (Brother’s Death) से जुड़े कुछ नए और हैरान करने वाले खुलासे किए हैं, जिसके चलते वह चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने दावा किया कि दो साइिकिक्स, जिनमें एक यूनाइटेड स्टेट्स (United States) का और दूसरा मुंबई (Mumbai) का है। उन्होंने खुलासा किया कि सुशांत की हत्या दो लोगों ने की है और उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। श्वेता ने रिया चक्रवर्ती का भी जिक्र किया, जो सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थी। सुशांत सिंह की मौत जून 2020 में हो गई थी, जिसके बाद से एक्ट्रेस रिया चर्चा में हैं। वहीं इस मामले में सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी सरकारी एजेंसियां अभी तक जांच-पड़ताल में लगी हुई है।
इस पर श्वेता सिंह कीर्ति ने बताया कि सुशांत के सुसाइड मामले पर उन्होंने सवाल उठाए, लेकिन लोगों ने उन्हें बुरा बना दिया। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में उन्होंने कहा, ‘आत्महत्या कैसे हो सकती है? जो फैन था और जो बैड था उसमें फासला ही इतना नहीं था कि कोई इंसान अपना पैर लटका सके… अगर आपको सुसाइड करना है तो आप स्टूल का इस्तेमाल करोगे? लेकिन स्टूल जैसा कुछ नहीं था वहां पे।’
आगे उन्होंने यह भी बताया कि एक्टर के गले में जो निशान थे वह कपड़े से लगने वाले नहीं थे। उन्होंने अपने भाई सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘अगर आप उनका निशान भी देखोगे न वो दुपट्टे का निशान ही नहीं है। पतला सा एक चेन का निशान है।’ इस बात चीत के बीच वह भावुक हो गई और नम आंखों से आगे उन्होंने बताया कि एक्टर के निधन के कुछ समय बाद दो मनोवैज्ञानिक ने उनसे बात की, जिनमें से एक मुंबई और दूसरा यूएस का था और वे दोनों एक-दूसरे को को नहीं जानते थे, लेकिन उन्होंने एक ही बात बताई, जो सच है। उन्होंने दावा किया और कहा, ‘मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत को 2 लोगों ने मारा था।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved