img-fluid

बड़े स्टाइल से बाहर निकल रहीं थीं Sushmita Sen, लड़खड़ाया पैर और फिर…

October 13, 2021

नई दिल्ली: सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की एक शालीन अदाकारा मानी जाती हैं. उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है. वो अपने फैंस से कुछ भी नहीं छिपातीं. पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक वो जो करती हैं उनके चाहने वालों को सब पता रहता है. एक्ट्रेस के चेहरे पर कॉन्फिडेंस हमेशा नजर आता है. उस वक्त भी उनके चेहरे से कॉन्फिडेंस जरा भी नहीं गया जब वो लगभग गिरने ही वाली थीं.

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स एक स्टोर से बाहर निकल रही हैं और उनको एकदम से ठोकर लग जाती है. सुष्मिता सेन खुद को संभाल लेती हैं. सुष्मिता सेन किसी स्टोर में आई हैं और फोटोग्राफर उन्हें फोटो देने के लिए कहते हैं. वह पोज देने के लिए जाती हैं तो उन्हें एकदम से ठोकर लगती है. इस पर सुष्मिता सेन कहती हैं, ‘अरे बाप रे, अभी गिरते थे.’ इस तरह वह स्टोर की दूसरी तरफ जाकर पोज देने लगती हैं और फोटो खिंचवाने लगती हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उस पर फैन्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

बता दें कि सुष्मिता (Sushmita Sen) मॉडल रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रहीं हैं जो उम्र में उनसे करीब 15 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता की दोनो बेटियों से भी रोहमन की अच्छी बॉन्डिंग है. सुष्मिता और रोहमन की जल्द शादी करने की खबरें भी आती रहती हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में अभिनेत्री ने कुछ नहीं कहा है.

एक्ट्रेस पिछले कुछ साल में पर्दे से भले ही दूर हों, लेकिन उनकी ग्लैमरस पोस्ट उन्हें सुर्खियों में ले ही आती है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आर्या वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. फैंस से साथ ही सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की एक्टिंग और थीम की जमकर तारीफ की थी. वह इसके दूसरे सीजन की शूटिंग भी खत्म कर चुकी हैं और जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आने की उम्मीद है. सुष्मिता का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था. सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में एंट्री की थी. उन्होंने ‘बीवी नंबर वन’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, जैसी कई फिल्मों में काम किया था.

Share:

  • जेल जाने के बाद वायरल हो रही Aryan Khan की सालों पुरानी तस्वीर, कैप्शन में लिखी थी अजीब बात

    Wed Oct 13 , 2021
    नई दिल्ली: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. उनके बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में जमानत नहीं मिल पा रही है, जिसे लेकर यकीनन शाहरुख खान काफी दुखी होंगे. इस बीच आर्यन (Aryan Khan) का एक दो साल पुराना पोस्ट काफी वायरल हो रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved