कानपुर/लखनऊ। सहारनपुर (Saharanpur) से दो दिन पहले गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी मोहम्मद नदीम से पूछताछ के आधार पर उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने रविवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। एटीएस ATS ने कानपुर से हबीबुल उर्फ सैफुल्ला (Bibul alias Saifullah) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सैफुल्ला ने स्वीकार किया कि वो जैश-ए-मोहम्मद के संपर्क में था।
एटीएस के मुताबिक, शुक्रवार को सहानपुर से पकड़े गए संदिग्ध आतंकी नदीम से पूछताछ के बाद बिहार के बाद मोतिहारि निवासी 19 वर्षीय हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को फतेहपुर से हिरासत में लिया गया। उसे कानपुर लाकर पूछताछ की गयी और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस को उसके पास से एक मोबाइल फोन और एक चाकू बरामद हुआ है। वह फतेहपुर जिले के मोहल्ले सैयदबाड़ा में रह रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved