img-fluid

INDORE : डिप्टी रेंजर के बेटे की संदिग्ध मौत

March 17, 2022

  • तनाव और बीमार रहने की बात आ रही सामने, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

इंदौर। मूसाखेड़ी क्षेत्र में रहने वाले डिप्टी रेंजर के बेटे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके।

आजाद नगर पुलिस ने बताया कि दीपक पिता बलिराम सोलंकी निवासी मूसाखेड़ी के शव को एमवाय अस्पताल लाया गया। मौत को लेकर परिजन भी असमंजस में हैं। उनका कहना है कि कुछ दिनों से दीपक की तबीयत खराब थी और बीमार रहने के चलते उसकी मौत हुई। हालांकि परिजन यह भी कह रहे हैं कि वह कुछ दिनों से तनाव में था। कुछ दिनों पहले ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित एक कंपनी से उसने रिजाइन दिया था।


उधर पुलिस का कहना है कि कहीं दीपक ने तनाव में आकर जहरीला पदार्थ तो नहीं खा लिया। इसका पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि दीपक के पिता धार वन विभाग में डिप्टी रेंजर हैं। उनका एक घर इंदौर में भी है। कल भी बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर की रहने वाली छात्रा ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि वह भी पढ़ाई को लेकर तनाव में रहती थी।

वह डीएवीवी से बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त परिजन घर में नहीं थे। मोहल्ले वाले उसे अस्पताल लेकर गए थे। उधर, बिचौली कांकड़ की रहने वाली रानू ने भी जहर खा लिया, जिसके बाद उसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

  • इंडियन ऑइल के अधिकारी ने कार से कूदकर बचाई जान

    Thu Mar 17 , 2022
    इंदौर। एबी रोड पर सी-21 मॉल के सामने देर रात एक कार में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पुष्प नगर में रहने वाले इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अधिकारी निशांत पिता दिनेश कल्याणी कल रात 1.30 बजे भोपाल से घर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार में आग लग गई। अधिकारी ने गाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved