इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंडियन ऑइल के अधिकारी ने कार से कूदकर बचाई जान

इंदौर। एबी रोड पर सी-21 मॉल के सामने देर रात एक कार में आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार पुष्प नगर में रहने वाले इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अधिकारी निशांत पिता दिनेश कल्याणी कल रात 1.30 बजे भोपाल से घर लौट रहे थे। इसी बीच उनकी कार में आग लग गई। अधिकारी ने गाड़ी से कूदकर जान बचाई। देखते ही देखते गाड़ी धू-धू कर जल गई। बताया जा रहा है कि कार में स्पार्किंग के चलते आग लगी।


सदर बाजार में रात 1 बजे आबकारी विभाग के कार्यालय में आग लग गई। हालांकि आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। रात को ही जनता कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक बाइक में किसी ने आग लगा दी। उधर दमकल सूत्रों के अनुसार मालवा मिल जीन में कल रूई के गोडाउन में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ।

Share:

Next Post

शहर के बीचोंबीच गुजरते लोगों पर पुलिस की आफत, निरपराधों पर आंसू गैस

Thu Mar 17 , 2022
इंदौर। उनका कोई दोष नहीं, फिर भी पुलिस (Police) ने आंसू गैस (tear gas) छोड़ दिए। आंखों में जलन (burning) मची तो गाड़ी को सडक़ के किनारे खड़ी कर आंसू (tears) पोंछे। फिर भी आंसू (tears) नहीं रूके तो पुलिस को कोसा। ये परेशानी हुई पुलिस की बलवा परेड से, जो पिछले चार दिनों से […]