
शारजाह। आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World cup 2021) का 41वां मैच रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) और स्काटलैंड (Scotland) के बीच शारजाह में खेला गया। कप्तान बाबर आजम (66) और शोएब मलिक (नाबाद 54) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान (Pakistan) ने स्कॉटलैंड (Scotland) को 72 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की और सुपर 12 में अपराजित रहने वाली वह एकमात्र टीम रही।
इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम और शोएब मलिक के तूफानी अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए और स्काटलैंड के सामने पाकिस्तान ने जीत के लिए 190 रन का लक्ष्य रखा। इसके बाद दूसरी पारी में स्काटलैंड 20 ओवर में 6 विकेट पर 117 रन ही बना पाई और उसे 72 रन से हार मिली। पाकिस्तान की ये लगातार पांचवीं जीत रही और अब ये टीम दूसरे सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के साथ 11 नवंबर को दुबई में भिड़ेगी जबकि 10 नवंबर को इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved