img-fluid

ताजमहल जयपुर राजपरिवार की जमीन पर, हमारे पास दस्तावेज मौजूद – भाजपा सांसद दीया कुमारी

May 11, 2022


जयपुर । ताज महल विवाद पर (On Taj Mahal Controversy) भाजपा सांसद दीया कुमारी (BJP MP Diya Kumari) ने कहा है कि ताजमहल (Taj Mahal) जयपुर राजपरिवार की जमीन पर बना है (Is Made on the Land of Jaipur Royal Family) । हमारे पास जो दस्तावेज़ हैं (We have Documents) उमके अनुसार उस ज़मीन पर पहले महल (Palace) था जिसपर शाहजहां ने कब्ज़ा किया था (Shahjahan were Captured) ।


दीया कुमारी ने कहा कि निश्चित तौर पर वो ज़मीन जयपुर पूर्व राजपरिवार की थी। अच्छा है कि किसी ने आवाज़ उठाई और याचिका दायर की है। दीया कुमारी ने कहा, “हमारे पास जो दस्तावेज हैं उसमें ये एक पैलेस था। शाहजहां ने इस पर कब्जा किया, उस वक्त क्या था कि सरकार उन्हीं लोगों की थी। आज भी अगर कोई सरकार किसी जमीन का अधिग्रहण करती है तो उसके बदले में मुआवजा देती है। उस वक्त भी जमीन के बदले में मुआवजा दिया, लेकिन उस वक्त ऐसा कोई कानून नहीं था कि आप अपील कर सकते थे या उसके विरोध में कुछ कर सकते थे। तो निश्चित रूप से वो जमीन जयपुर के राज परिवार की जमीन थी और आज भी है।”


उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट ने ताजमहल संबंधी दस्तावेज मांगे तो जरूर दिए जाएंगे। दीया कुमारी ने कहा, “अच्छा है कि किसी ने आवाज उठाई और पीटीशन फाइल की। उसके लिए कोई भी अगर जरूरत पड़ेगी। उसके लिए अगर किसी भी दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी तो वो उपलब्ध कराएंगे। अगर कोर्ट आदेश देती    है।” उन्होंने आगे कहा कि उन दस्तावेजों में ये है कि वो जो जमीन थी वो दीया कुमारी के पूर्वजों की थी और बाद में जिन्हें जमीन अच्छी लगी उन्होंने उसका अधिग्रहण कर लिया। उन्होंने कहा कि इस बात पर जरूर इंक्वायरी होनी चाहिए कि जो बंद कमरे हैं उनको खोला जाना चाहिए और जांच होनी चाहिए कि वहां क्या था और क्या नहीं था? तथ्य तो तभी स्थापित होंगे जब ठीक तरह से उसकी इंक्वायरी की जाएगी।

जयपुर के राजपरिवार की राजकुमारी दीया कुमारी राजस्थान की राजसमंद सीट से सांसद हैं। इससे पहले साल 2018 में अपने पति को तलाक देने को लेकर दीया कुमारी चर्चाओं में रही थीं। दंपति ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि ये उनका निजी मामला है। करीब 24 साल पहले उन दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों एक गोत्र से हैं इसलिए राजपूत परिवार ने उनकी शादी पर काफी नाराजगी जताई थी।

Share:

  • कंगाल बना सकती मनीप्लांट से जुड़ी ये गलतियां, देखें कहीं आप भी तो नही करते ऐसा

    Wed May 11 , 2022
    नई दिल्‍ली। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shaastra) के अनुसार, मनीप्लांट(money plant) लगाने से आर्थिक समृद्धि होती है। घर में मनप्लांट रखने से सुख-समृद्धि (happiness and prosperity) का वास होता है। इसके अलावा इस पौधे को ऑफिस या दुकान में भी रख सकते हैं। आर्थिक तंगी (Financial scarcity) से बचने या फिर छुटकारा पाने के लिए इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved