img-fluid

बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत जारी

February 28, 2022


बेलारूस । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) में जंग (Battle) के बीच आज दोनों देशों के बीच (Between both countries) बेलारूस (Belarus) में बातचीत जारी है (Talks Continue) । यहां से इस जंग को रोकने (Stop the battle) के मामले पर कोई फैसला आ सकता है (Decision may come)। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय का कहना है कि रूस के साथ बातचीत का उसका मुख्य लक्ष्य तत्काल युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी है।


मीटिंग से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर हैंडल से भी कुछ ट्वीट किए हैं। इसमें रूसी सैनिकों से अपील की गई है कि अपनी जान बचाएं और जाएं। आगे लिखा है कि जब मैं राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहा था तो कहा था कि हम सब राष्ट्रपति होंगे, क्योंकि देश के प्रति हम सब की जिम्मेदारी है। अब ऐसा ही हुआ है सब योद्धा की तरह हैं।

अब तक दोनों ओर से सैकड़ों सैनिकों की मौत हो चुकी है। साथ-साथ दर्जनों लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और टैक नष्ट हो चुके हैं। इसके अलावा रूस से लड़ने के लिए यूक्रेन अपने उन कैदियों को रिहा करने की तैयारी कर रहा है, जिसके पास युद्ध का अनुभव रहा हो।

हालांकि, बेलारूस पर यकीन करना यूक्रेन के लिए इतना आसान नहीं है। अबतक देखा जाए तो बेलारूस इस जंग में रूस की तरफ रहा है। सुबह यह भी जानकारी थी कि यूक्रेन पर हमले में बेलारूस रूस का साथ दे सकता है। अबतक लड़ाई में बेलारूस सीधे तौर पर सामने नहीं आया था, लेकिन रूस ने आज सुबह यूक्रेन के झायटोमीर एयरपोर्ट पर जो हमला किया था इसमें इस्केंडर मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था।

यह एयर स्ट्राइक बेलारूस की तरफ से छोड़ी गई थी। बेलारूस ने कहा था कि वह अपने इलाके का इस्तेमाल रूस को एयर स्ट्राइक के लिए नहीं करने देगा, बावजूद इसके ऐसा हुआ। झायटोमीर में हुए हमले में पुरानी इमारत को भी नुकसान पहुंचा था। यहां एक सिनेमा भी हुआ करता था।

Share:

  • एमपी की जेलों में बंद 44 दोषियों की फांसी में देरी, जानें कारण..

    Mon Feb 28 , 2022
    भोपाल। मध्य प्रदेश की जेलों में 44 ऐसे अपराधी बंद हैं, जिहोने अपनी सांसों को बचा रखा है। दरअसल, यहां विभिन्न स्तर पर अपीलों की वजह से इन अपराधियों को अभी तक फांसी नहीं हुई है। इंदौर के तीन अपराधियों की राष्ट्रपति से दया याचिका नामंजूर (mercy petition from president rejected) हो जाने के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved