
चेन्नई । तमिल अभिनेता और संगीतकार (Tamil Actor and Musician) विजय एंटनी की (Vijay Antony’s) 16 वर्षीय बेटी मीरा (16 year old Daughter Meera) ने मंगलवार तड़के आत्महत्या कर ली (Commits Suicide) । मीरा यहां के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक, लड़की ने सुबह करीब तीन बजे चेन्नई के अलवरपेट स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए उसके कमरे की तलाशी ले रही है कि क्या उसने कोई सुसाइड नोट छोड़ा है। पुलिस और परिजनों के मुताबिक मृतक अवसाद में थी और उसका इलाज चल रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved