img-fluid

Karur stampede case: भगदड़ की घटना पर ऐक्शन में तमिलनाडु पुलिस, विजय की पार्टी के नेता गिरफ्तार

September 30, 2025

नई दिल्‍ली । तमिलनाडु (Tamil Nadu)के करूर(Karur) में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली में हुई भगदड़(Stampede at rally) को लेकर तमिलनाडु पुलिस(Tamil Nadu Police) ने ऐक्शन लेना शुरू कर दिया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस मामले में पुलिस ने अभी विजय की तमिलगा वेत्री कझगम के जिला सचिव मथियाझागन को गिरफ्तार कर लिया है। करूर में हुई भगदड़ में अभी तक 41 लोगों की जान चली गई है, जबकि 60 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।


एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसलिए पुलिस ने विजय की पार्टी के पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए मथियाझागन के ऊपर हत्या, गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद दर्ज की गई एफआईआर में विजय की पार्टी के जिला सचिव को ही मुख्य आरोपी बनाया गया है।

आपको बता दें यह पूरा मामला विजय की पार्टी टीवीके द्वारा आयोजित एक राजनीतिक रैली में भारी भीड़ उमड़ने और उसके बाद मची भगदड़ में 41 लोगों की मौत के बाद शुरू हुआ। इंडियन एक्सप्रेस तमिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी की रैली में मची इस भगदड़ के बाद जिला सचिव कथित तौर पर फरार हो गया था। स्थानीय मीडिया के अनुसार, टीवीके नेता को करूर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार किया गया था।

Share:

  • यूपी : हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर पालिका की जमीन पर सालों पहले बनी मजार हटेगी, खारिज की याचिका

    Tue Sep 30 , 2025
    नई दिल्‍ली । यूपी के बलरामपुर जिले में आदर्श नगर पालिका (Municipality) क्षेत्र स्थित बड़ा पुल चौराहा पर सालों पहले बनी मजार (Tomb) को अब हटाया जाएगा। हाईकोर्ट (High Court) ने मजार पक्ष की याचिका खारिज करते हुए अवैध अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया है। हाईकोर्ट फैसले के बाद अब प्रशासन की ओर से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved