img-fluid

बिश्नोई गैंग का सरगना गिरफ्तार, मूसेवाला हत्याकांड से है कनेक्शन

May 23, 2025

नई दिल्ली। एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) के फर्जी पासपोर्ट मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल सरकार (Rahul Sarkar) के रूप में हुई है। NIA ने आरोपी को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है। पकड़े गए आरोपी ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद आरोपियों को देश से भगाने में मदद की थी।

NIA की जांच में सामने आया है कि आरोपी राहुल सरकार लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था। वह बिश्नोई गैंग के गुर्गों के लिए फर्जी पासपोर्ट की व्यवस्था करता था। राहुल बिश्नोई गैंग के लिए बड़ी वारदात करने वाले बदमाशों को देश से बाहर भगाने में मदद करता था। राहुल ने ही सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों को देश बाहर भगाने में मदद की थी। एनआईए अब राहुल के फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले पूरे नेटवर्क को ट्रेस करने में जुटी है।


एनआईए के मुताबिक, राहुल सरकार सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी सचिन थापन उर्फ ​​सचिन बिश्नोई की भी मदद की थी। सचिन बिश्नोई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है। आरोपी राहुल की गिरफ्तारी इसी के तहत की गई। यह मामला अगस्त 2022 में गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया गया था।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने उनकी कार को घेरकर तकरीबन 35 से 40 राउंड फायर किए। जिसके बाद शूटर भाग गए। सिद्धू मूसेवाला को जब अस्पताल ले जाया गया तब तक सिंगर ने दम तोड़ दिया था। बाद में हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी। पुलिस ने इस मामले में 30 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था।

Share:

  • 23 मई की 10 बड़ी खबरें

    Fri May 23 , 2025
    1. यूनुस फिर चीन की गोद में…., बांग्लादेश ने भारत के साथ रद्द किया 180 करोड़ का रक्षा सौदा भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा (Promoting defence cooperation.) देने के उद्देश्य से पिछले साल हुई एक महत्वपूर्ण डील को बांग्लादेश सरकार (Bangladesh government) ने रद्द (Important deal cancelled) कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved