img-fluid

माताओं-बहनों के सिंदूर के साथ छेड़छाड़ नहीं, वरना भुगतने होंगे नजीते: गृह मंत्री अमित शाह

May 27, 2025

नई दिल्‍ली । महाराष्ट्र(Maharashtra) के नांदेड़(Nanded, ) में आयोजित विशाल जनसभा(huge public meeting) को गृह मंत्री अमित शाह(Home Minister Amit Shah) ने सोमवार को संबोधित(addressed) किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का भारत गोली का जवाब गोले से देता है। शाह ने कहा, ‘पाकिस्तान भूल गया कि 10-15 साल पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी जो बदल गई है। यह नरेंद्र मोदी की सरकार है। उन्होंने उरी पर हमला किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। उन्होंने पुलवामा में हमला किया तो हमने एयर स्ट्राइक की। उन्होंने पहलगाम में हमला किया तो हमने ऑपरेशन सिंदूर करके उनके मुख्य ठिकानों को जमीन में गाढ़ दिया। सैकड़ों आतंकवादी हमारे हवाई हमले में तहस-नहस हो गए। ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया में संदेश भेजा है कि भारत की सेना, भारत की सीमा और भारत की जनता के साथ छेड़खानी नहीं करते। वरना, नतीजे भुगतने पड़ते हैं। पीएम मोदी ने यह साफ कर दिया कि गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा।’


अमित शाह ने कहा, ‘इस ऑपरेशन को मोदी जी ने नाम दिया ऑपरेशन सिंदूर और पूरी दुनिया में संदेश भेजा कि हमारी माताओं-बहनों-बेटियों के माथे का सिंदूर सस्ता नहीं है। उनके सिंदूर को अगर कोई क्षति पहुंचाएगा, उसे अपने खून से जवाब देना होगा।’ उन्होंने कहा कि 8 मई को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। मगर हमारी एयर डिफेंस सिस्टम इतनी पुख्ता थी कि उनकी एक भी मिसाइल, एक भी ड्रोन भारत की जमीन को छू नहीं पाया, हवा में ही समाप्त कर दिए गए। शाह ने कहा, ‘9 मई को जिन हवाई अड्डों से मिसाइल और ड्रोन उड़े थे, पाकिस्तान के उन हवाई अड्डों और एयर डिफेंस सिस्टम को हमारी सेना की मिसाइलों ने पूर्णतया क्षतिग्रस्त करने का काम किया। पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को खोखला साबित कर दिया।’

मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दिया दर्जा: शाह

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा प्रदान किया है। इसकी मांग लंबे समय से थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार महाराष्ट्र को देश में नंबर 1 बनाने के लिए काम कर रही है।’ उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने तय किया है कि 2047 में विकसित भारत बनेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि विकसीत भारत बनाने में शिवाजी महाराज की इस धरती का सबसे बड़ा योगदान होगा। देश में सबसे पहले विकसीत महाराष्ट्र बनेगा और इसे रास्ते से होकर विकसीत भारत का निर्माण होगा।

Share:

  • कार्यपालन यांत्रियों की शिकायत समाधान के लिए झोन पर तैनाती

    Tue May 27 , 2025
    बत्ती गुल की शिकायतों से बिजली कंपनी के हाथ-पैर फूले इन्दौर। एक महीने से बत्ती गुल की समस्या से शहर में हालाकान मचा हुआ है। आमजन की शिकायतें ओर मेंटेनेंस के नाम अंधेरा लगातार जारी है। अधिकारी और इंजीनियरों में तालमेल भी कम ही नजर आ रहा है। अब बिजली कंपनी ने बढ़ती शिकायतों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved