
शिमला । हिमाचल प्रदेश में (In Himachal Pradesh) लाहौल और स्पीति जिले (Lahaul and Spiti District) के ऊंचाई वाले थोलांग में (In height ones Tholang) भारी भूस्खलन के कारण (Due to Massive Landslide) टांडी-पांगी मार्ग (Tandi-Pangi Road) अवरुद्ध हो गया (Got Blocked) । एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने थोलोंग गांव में भूस्खलन की घटना की जानकारी दी है, जिसके चलते सड़क यातायात के लिए अवरुद्ध है। उन्होंने कहा कि नाकाबंदी के संबंध में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को मार्ग की निकासी के लिए सूचित कर दिया गया है। लाहौल घाटी में सुरम्य बौद्ध बहुल थालोंग गांव ने राज्य में शीर्ष स्तर की सिविल सेवाओं में कई कर्मियों की मदद की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved