img-fluid

तारक मेहता की बबीता जी की हो सकती है बिग बॉस में एंट्री

June 07, 2025

मुंबई। टीवी का फेमस और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Big Boss) हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट रहा है। इस शो का हर सीजन काफी पसंद किया गया था। ‘बिग बॉस 18’ (Big Boss 18) के खत्म होते ही दर्शक इसके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब ‘बिग बॉस 19’ अपनी स्ट्रीमिंग को लेकर चर्चा में आ गया है।

सीजन 19 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। शो का हिस्सा बनने को लेकर भी कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में एक और बड़ा नाम इस शो को लेकर चर्चा में आया है, जिस सुनकर आप भी खुश हो जाएंगे।


बबीता जी को किया गया अप्रोच
‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लेने को लेकर हम जिस स्टार की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की बबीता जी हैं। जी हां, शो में बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को सलमान खान के शो के लिए अप्रोच किया गया गया है। ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट के अनुसार, मनुमन इस शो का हिस्सा बन सकती हैं। उन्हें शो में देख फैंस काफी खुश हो जाएंगे। लेकिन ऐसे में सवाल ये है कि बिग बॉस की वजह से वो तारक मेहता को अलविदा कह देंगी। अगर ऐसा हुआ तो ये असित मोदी के शो और दर्शकों के लिए तगड़ा झटका होगा।

इन स्टार्स के नाम भी आए सामने
बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट लिस्ट में मुनमुन दत्ता के अलावा अपूर्वा मखीजा, राम कपूर, गौतमी कपूर, मून बनर्जी, शशांक व्यास, अरहान अंसारी, डेजी शाह, खुशी दुबे, नील मोटवानी, शरद मल्होत्रा का नाम सामने आ चुके हैं। बता दें कि यह रियलिटी शो इस साल जुलाई, 2025 से दस्तक देगा।

Share:

  • India V/s England : 18 साल से भारत के इंग्लैंड में हाथ खाली, कैप्टन शुभमन और कोच गंभीर की अग्नि परीक्षा

    Sat Jun 7 , 2025
    नई दिल्ली. भारत (India) की नई नवेली टेस्ट टीम (Test Team) जो इंग्लैंड (England) दौरे पर गई है, उसके ल‍िए यह दौरा एक ल‍िटमस टेस्ट (litmus test) होगा. शुभमन गिल की कैप्टंसी तो ‘जज’ होगी ही, वहीं हेड कोच गौतम गंभीर के ल‍िए भी यह दौरा किसी अग्न‍िपरीक्षा से कम नहीं होगा. भारत के ल‍िए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved