
टीवी का प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में कुछ दिनों से नट्टू काका नजर नहीं आ रहे हैं। सीरियल में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ समय से उनका तबीयत ठीक नहीं है और इस वजह से वह शूटिंग से दूर रहेंगे। कुछ दिन पहले घनश्यान नायक के गले में गांठ का पता चला है। उनके गले में परेशानी होने के कारण जल्द ही सर्जरी होगी।
घनश्याम नायक को शो में 10 साल से ज्यादा हो गया है। घनश्याम नायक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल (दिलीप जोशी) की दुकान में नौकर के रोल में नजर आते हैं। नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। घनश्याम नायक करीब 55 साल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
वह गुजराती और हिंदी फिल्मों के साथ कई सीरियल में काम कर चुके हैं। पहले लॉकडाउन की वजह से शो की शूटिंग रुकी हुई थी। उसके बाद सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के एक्टर्स की शूटिंग पर रोक लगा दी थी जिस वजह से नट्टू काका नजर नहीं आए। हाईकोर्ट के फैसले के बाद घनश्याम नायक काफी खुश थे और उन्होंने कहा था कि वह बहुत खुश हैं और यह फैसला उन्हें एक नए जन्म की तरह लग रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सभी आवश्यक सावधानियां बरतूंगा और मैं काम करने के लिए तैयार हूं। मैं उस समय तक कार्य करना चाहता हूं जब तक मैं जीवित हूं और इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। अब सरकार ने शूटिंग करने की इजाजत दे दी है तो नट्टू काका बीमार हो गए हैं। प्रोड्क्शन हाउस उनके साथ खड़ा है। वह जल्द ही ठीक होकर शो में वापसी करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved