बड़ी खबर व्‍यापार

टाटा की अनुषंगी कंपनी अर्थ रूल्स ने एमएपी कॉफी बुचेरी समूह को 6.74 करोड़ में बेचा

मुम्बई। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी में बताया कि उसनी अस्ट्रेलिया में स्थित अनुषंगी कंपनी अर्थ रूल्स ने अपना एमएपी कॉफी कारोबार बुचेरी समूह को 12.5 लाख अस्ट्रेलियाई डॉलर (6.74 करोड़ रुपये) में बेचा है।

टीसीपीएल की वेबसाइट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक एमएपी कॉफी की स्थापना 2002 में हुई थी और वह ऑस्ट्रेलियाई कैफे, रेस्टोरेंट और बार को कई तरह की इतालवी और स्थानीय भुनी कॉफी बेचती है।

उल्लेखनीय है कि अर्थ रूल्स ने वित्त वर्ष 2019-20 को समाप्त हुए वर्ष में 62.3 लख आस्ट्रेलियायी डालर का कारोबार कर टाटा कंज्यूमर के कारेाबार में 0.31 प्रतिशत का योगदान किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

प्रदेश में कोई भी व्यक्ति बहला-फुसला या डरा-धमका कर नहीं करा पाएगा धर्म परिवर्तनः शिवराज

Sun Dec 6 , 2020
मध्यप्रदेश सरकार लाएगी “मप्र धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम 2020” भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अब किसी को बहला-फुसलाकर, डरा-धमका कर विवाह के माध्यम से अथवा अन्य किसी कपटपूर्ण साधन से प्रत्यक्ष अथवा अन्यथा धर्म परिवर्तन नहीं करा पाएगा। ऐसा प्रयास करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर कार्रवाई […]