बड़ी खबर व्‍यापार

टीसीएस को तीसरी तिमाही में 10,846 करोड़ रुपये का मुनाफा

-तीसरी तिमाही में टीसीएस के मुनाफे में 11 फीसदी की उछाल

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी (Country’s leading information technology company) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) (Tata Consultancy Services (TCS)) ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही (Third quarter of the financial year 2022-23) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में टीसीएस का मुनाफा 11 फीसदी (TCS profit up 11 percent) बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये (Rs 10,846 crore) रहा। कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में 9,769 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।


टीसीएस ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा में आय बढ़ने और कुल वृद्धि से उसका मुनाफा बढ़ा है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये रहा है जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 9,769 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान कंपनी का कुल राजस्व भी 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर 2021 की अवधि में यह 48,885 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के मुताबिक इस दौरान उसका परिचालन लाभ मार्जिन 0.50 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी पर आ गया है। बीती तिमाही में उसके कर्मचारियों की संख्या में 2,197 की कमी दर्ज हुई है। फिलहाल उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 6,13,974 रह गई है। हालांकि, इस तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों की दर 21.5 फीसदी से घटकर 21.3 फीसदी पर आ गई।

टीसीएस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) राजेश गोपीनाथन ने अपेक्षाकृत कमजोर मानी जाने वाली तिमाही में कंपनी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय क्लाउड सेवाओं और उत्तरी अमेरिका एवं ब्रिटेन में कारोबारी रफ्तार को दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भारत में निवेश की व्यापक संभावनाए : पीयूष गोयल

Tue Jan 10 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) ने कहा कि भारत में अपनी विशाल घरेलू खपत, मांग और पारदर्शी अर्थव्यवस्था (transparent economy) की वजह से निवेश की व्यापक संभावनाएं (huge investment opportunities) है। गोयल ने अमेरिका के न्यू जर्सी में एक कार्यक्रम के दौरान यह […]