
इंदौर। जमीनों की जालसाजी (counterfeiting) में कई लोग ऐसे हैं, जो लंबी लड़ाई लड़ रहे हैं। एक शिक्षक के साथ भी ऐसा ही हुआ। कई बार भूमाफिया (Land mafia) विरोधी अभियान चले, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इस बार की कार्रवाई में उसकी सुनवाई हुई और पुलिस ने नागपुर की एक कंपनी पर केस दर्ज किया। इस कंपनी ने कई लोगों को पहले भी ठगा था। इसके कर्ताधर्ता पहले से ही फरार हैं।
किशनगंज पुलिस (Kishanganj Police) ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक संजय पिता आरके दीक्षित (Sanjay Dixit) निवासी नीमच की शिकायत पर फीनिक्स इंफ्रा एस्टेट इंटरनेशनल लिमिटेड (Phoenix Infra Estate International Limited) के डायरेक्टर सहित दो महिला, रामदास पेठ निवासी नागपुर, मधुकर ठाकरे निवासी आलोक नगर, राहुल खंडेलवाल निवासी विकास नगर नीमच, फईम खान के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने महू के भगोरा में फीनिक्स इंफ्रा एस्टेट इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा काटी गई कॉलोनी में कई भूखंड लिए थे। कंपनी का दफ्तर विजय नगर में है। शिक्षक से विकास शुल्क सहित कंपनी वालों ने प्लॉटों के रुपए हड़प लिए। बाद में कब्जा नहीं दिया। शिक्षक कई दिनों तक कंपनी के दफ्तर में भटकता रहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब जाकर कंपनी के कर्ताधर्ताओं पर जालसाजी दर्ज हुई। कंपनी पर पहले से कई केस दर्ज हैं। कई लोग ठगा चुके हैं। कंपनी वाले फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved