img-fluid

टीम फील्डिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकाम रही : डेविड वार्नर

November 09, 2020

अबू धाबी। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली 17 रनों की हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि बल्ले और गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम फील्डिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में नाकाम रही।

आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर में रविवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। टीम अब अपने पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जो अब तक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है।

हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बेहतरीन 78 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। हैदराबाद की तरफ से जेसन होल्डर,राशिद खान और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट पर 172 रन ही बना सकी। हैदराबाद की तरफ से केन विलियमसन ने सर्वाधिक 67 रन बनाए,जबकि दिल्ली की तरफ से कागिसो रबाडा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।

वार्नर ने मैच के बाद कहा,”पहले और सबसे महत्वपूर्ण, किसी ने हमें शुरुआत में उतना महत्व नहीं दिया। सभी मुंबई, दिल्ली, बैंगलौर और कोलकाता को महत्व दे रहे थे,इसलिए मुझे वास्तव में अपने टीम के अभियान पर गर्व है। नटराजन, राशिद, मनीष पांडे सकारात्मक रहे हैं। यदि आप मैच में कैच छोड़ते हैं और मौके गंवाते हैं तो आप जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि गेंद और बल्ले के साथ हमने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन फील्डिंग में हमारा रवैया निराशा जनक रहा।”

उन्होंने कहा, “कुछ खिलाड़ी चोटिल।हुए, लेकिन आपको जो मिला है, उसी के साथ आपको काम करना है। मुझे गर्व है कि जहां हम आज हैं, किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम वहां तक पहुंच सकते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • उमा भारती का बड़ा बयान, कहा- मैं चुनाव लडूंगी

    Mon Nov 9 , 2020
    विदिशा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और दिग्गज भाजपा नेत्री उमा भारती अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। मप्र के हाल ही संपन्न हुए उपचुनाव के दौरान उमा भारती पूरी मुश्तैदी के साथ मैदान में डटी रहीं और भाजपा के लिए खूब प्रचार किया। वहीं अब उपचुनाव परिणाम से ठीक एक दिन पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved