मुंबई (Mumbai) ! कुछ साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘भूल भुलैया’ (bhool bhulaiya) ने दर्शकों को खूब पसंद आयी थी। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अभिनय ने फिल्म को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया। फिर आया इस फिल्म का दूसरा भाग। इसमें अक्षय की जगह अभिनेता कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। उसके बाद फिल्म ”भूल भुलैया-3” काफी चर्चा में रही।
कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया-3 का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज कर दिया है। टीजर की शुरुआत एक हवेली से होती है। तभी रूह बाबा बने कार्तिक की आवाज सुनाई देती है। रूह बाबा कहते हैं, “क्या सोचा?” क्या कहानी खत्म हो गई है? दरवाजे बंद हैं कि एक दिन हमें उन्हें फिर से खोलना होगा। इसके आगे फिल्म का गाना ”आमी जे तोमार” सुनाई देता है।
कार्तिक आर्यन ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, ”रूह बाबा रिटर्न दिवाली 2024। यानी ये हॉरर कॉमेडी फिल्म दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है। फिल्म भूल भुलैया-2 की बात करें तो फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। यह 2022 की सुपरहिट फिल्म थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे एपिसोड में कार्तिक के साथ कौन नजर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved