img-fluid

बीते 24 घंटे में कई सीरीज और फिल्मों के टीजर हुए ट्रेलर रिलीज

January 21, 2025

मुंबई। सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स (OTT platforms) पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज  (Movies and Web Series) रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में मेकर्स आए दिन इनके टीजर और ट्रेलर रिलीज करते रहते हैं। बीते दिन भी पांच फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर व टीजर रिलीज हुए हैं। इनमें से दो फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। वहीं तीन वेब सीरीज ओटीटी पर आने वाली हैं। यहां देखिए इन फिल्मों और सीरीज के ट्रेलर व टीजर।

स्वीट ड्रीम्स
मिथिला पालकर और अमोल पाराशर (Mithila Palkar, Amol Parashar) की फिल्म ‘स्वीट ड्रीम्स’ का ट्रेलर 20 जनवरी के दिन रिलीज हुआ था। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो 24 जनवरी के दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है।



द सीक्रेट्स ऑफ शिलेदार्स
राजीव खंडेलवाल की सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज ‘द सीक्रेट्स ऑफ शिलेदार्स’ का ट्रेलर बीते दिन यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। वहीं ये शो 31 जनवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। इसमें राजीव के अलावा साईं तमहानकर, गौरव अमलानी, और आशीष विद्यार्थी भी नजर आएंगे।

धूम धाम
यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्‍म ‘धूम धाम’ का टीजर काफी मजेदार है। टीजर के साथ-साथ मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है। ये फिल्‍म OTT प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 फरवरी 2025 से स्‍ट्रीम होगी।

छावा
विकी कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छावा’ का टीजर रिलीज हो गया है। मेकर्स ने टीजर शेयर करते हुए लिखा, “अग्नि भी वो, पानी भी वो, तूफान भी वो , शेर शिवा का छावा है वो।” इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि ‘छावा’ का ट्रेलर 22 जनवरी के दिन रिलीज होगा। वहीं फिल्म 14 फरवरी के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।

पोनमैन
बेसिल जोसेफ की फिल्म ‘पोनमैन’ 30 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी। ‘पोनमैन’ एक साउथ फिल्म है और इसका टीजर आ चुका है। यहां देखिए फिल्म की पहली झलक।

Share:

फ्रांस के PM बोले- ट्रंप की नीतियों का तोड़ नहीं निकाला गया तो यूरोप को कुचल दिया जाएगा

Tue Jan 21 , 2025
वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति (47th President of America) बन गए हैं। उनके शपथ ग्रहण से पहले ही फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रेंकोइस बायरू (French Prime Minister Francois Bayru.) ने यूरोप को चेतावनी (Warning to Europe) दी है। उन्होंने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों का तोड़ नहीं निकाला गया तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved