img-fluid

तेजप्रताप यादव ने मुकेश सहनी को बताया ‘बहरूपिया’, VVIP के साथ किया गठबंधन

August 05, 2025

पटना: बिहार (Bihar) की सियासत (Politics) में एक और नया गठबंधन (New Alliance) बन गया है. दरअसल आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर से विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रदीप निषाद के साथ मिलकर बिहार की राजनीति में नया मोर्चा खोल दिया है. तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका आधिकारिक ऐलान दिया है. तेजप्रताप यादव फिलहाल पटना में हैं और अपने करीबी नेताओं के साथ रणनीति बनाने में जुटे हैं. तेजप्रताप यादव ने प्रदीप निषाद की VVIP पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है.

[relpsot]

तेज प्रताप यादव ने कहा, “VIP पार्टी वाला बहरूपिया जो घूम रहा है, असली VVIP प्रदीप निषाद है जिनकी निषाद समाज में पकड़ है. जब हम गांव गए तो देखा कि आधा गांव डूब गया, मवेशी बर्बाद हो गए. वहां निषाद भी अच्छी खासी संख्या में थे.” उन्होंने आगे बताया, “आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण है. बहुत सारे लोगों की मंशा है कि हम टकराएं और चूर-चूर हो जाएं. हमने गठबंधन से जुड़ने के लिए आरजेडी और कांग्रेस को भी न्योता दिया है. सब जुड़ेंगे, जो मज़ाक उड़ाएंगे वे हवा में उड़ जाएंगे.”

तेज प्रताप ने कहा, “हम एक ही सीट से लड़ेंगे. सबको पता है कि पहले सड़क की दुर्गति क्या थी. हमने अस्पताल बनाया और एम्बुलेंस दी. टीम तेज प्रताप संगठन है और हम निर्दलीय लड़ेंगे. हमें VVIP जैसी अन्य पार्टियों का समर्थन है.” तेजस्वी यादव महुआ से चुनाव नहीं लड़ेंगे. अगर मगर मत कीजिए. मगर पानी में तैरता है.”

Share:

  • आर्य समाज में हो रही शादियों को लेकर हाईकोर्ट हुआ सख्त, जानें वजह

    Tue Aug 5 , 2025
    इलाहाबाद:  Marriage: भारत में शादी-विवाह (Wedding Marriage) को एक पवित्र बंधन माना जाता है. ऐसे में कुछ संस्थाएं लोगों का फर्जी (Bogus) शादी-विवाह कर देती है. उस विवाह का कोई असली दस्तावेज भी नहीं होता है. इसे लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने उत्तर प्रदेश सरकार (UP Goverment) को राज्य में विवाह पंजीकरण में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved