img-fluid

तेजस ट्रेन फिर आएगी ट्रेक पर, इस तैयारी के साथ करनी होगी आपको यात्रा

December 12, 2020

नई दिल्‍ली । तेजस ट्रेन (Tejas train ) से सफर का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, IRCTC ने कहा है कि 17 अक्टूबर से प्राइवेट ‘तेजस’ ट्रेनों की सेवा फिर शुरू होने जा रही है. कंपनी ने कहा कि लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई मार्ग पर इन ट्रेनों का परिचालन पुन: 17 अक्टूबर से शुरू होगा. आपको यहां बता दें कि कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन की वजह से तेजस एक्सप्रेस का परिचालन सात महीने से बंद है.

IRCTC ने कहा कि ट्रेन में लोगों के बीच सुरक्षित दूरी सुनिश्चित करने के लिये एक-एक सीट को खाली रखा जायेगा. यात्रियों के ट्रेन में सवार होने से पहले उनके शरीर के तापमान की जांच की जायेगी. एक बार सीट पर बैठ जाने के बाद यात्रियों को सीट बदलने की मंजूरी नहीं होगी.

वहीं, आईआरसीटीसी ने कहा कि सभी यात्रियों को कोविड-19 बचाव किट दी जाएगी. इस किट में हैंड सेनिटाइजर, मास्क, फेस शील्ड और दस्ताने होंगे. ट्रेन के सभी डिब्बों को नियमित तौर पर स्वच्छ किया जायेगा. यात्रियों के सामान को भी ट्रेन के कर्मचारी स्वच्छ व कीटाणुरहित करेंगे.

कंपनी ने कहा, ‘‘यात्रियों और कर्मचारियों के लिये फेस कवर/मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा. सभी यात्री आरोग्य सेतु ऐप इंस्टॉल करेंगे और जब भी मांग की जाएगी, तब वे इसे दिखायेंगे. टिकट बुक करते समय यात्रियों को विस्तृत निर्देश दिये जाएंगे.” । साथ ही आईआरसीटीसी की ओर से बताया गया है कि वह अपने द्वारा संचालित तीसरी निजी ट्रेन काशी महाकाल एक्सप्रेस (इंदौर से वाराणसी) अभी अपनी सेवाएं शुरू नहीं करेगी. उल्लेखनीय है कि तेजस ट्रेनों का परिचालन 19 मार्च को निलंबित कर दिया गया था.

Share:

  • MP: ASI मना रहा था महिला आरक्षक के साथ रंगरेलियां, तभी पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा

    Sat Dec 12 , 2020
    ग्‍वालियर । पत्नी के सामने एक थानेदार की सारी अकड़ निकल गई. जब ग्वालियर में एक फ्लैट में मुरैना सबलगढ़ के रामपुर थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर को उसकी पत्नी ने एक महिला आरक्षक के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. मौके पर पहुंचकर पत्नी और उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया और दोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved