img-fluid

तेजस्वी ने कहा- ‘थोड़ी सी भी नैतिकता है तो जनादेश का सम्मान करते हुए कुर्सी से हटें CM नीतीश’

November 12, 2020

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा के बाद गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने महागठबंधन घटक दल के नेताओं के मौजूदगी में आरजेडी पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का जो जनादेश है, वह बदलाव का जनादेश है. अगर थोड़ी सी भी नैतिकता बची है नीतीश कुमार में तो उन्हें जनता के फैसले का सम्मान करते हुए सीएम की कुर्सी से हट जाना चाहिए.

तेजस्वी ने बिहार की जनता के धन्यवाद करते हुए कहा, “जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में और चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है.” उन्होंने कहा कि ये पहली घटना नहीं है, 2015 में भी जनादेश हमारे पक्ष में था, लेकिन चोर दरवाजे से बीजेपी ने सरकार बना ली थी. तेजस्वी ने कहा कि इस बार के चुनाव में जो सही मुद्दा था, जो जनता का मुद्दा था गरीबी, भूखमरी, रोजगार, नौकरी इन सबको हमने चुनाव का मुद्दा बनाया. आज सबलोगों में आक्रोश है क्योंकि धन, बल और छल किया गया. शक्तिशाली प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री ने जोड़-भाग-गुणा सब प्रयोग किया लेकिन 31 साल के नौजवान को हरा नहीं पाए.

तेजस्वी ने कहा, ” हम धन्यवाद यात्रा निकालेंगे. हमारा मानना है कि जीत हमारी हुई है.पहली बार देश के किसी विपक्ष ने एक एजेंडा सेट किया. सरकार में जो लोग धन, छल से बैठ रहे हैं. उनसे कहेंगे कि बस चार दिन की चांदनी है. बिहार की जनता हमारे साथ है. अगर जनवरी तक शिक्षा, रोजगार के मामले में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे.” मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज आरजेडी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की प्रदेश आरजेडी कार्यालय में बैठक बुलाई थी. बैठक में तेजस्वी यादव ने सभी 75 नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित किया और जीत की बधाई दी. साथ इस बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता भी चुना गया.

Share:

  • शिवसेना का तंज- 'हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा नीतीश को सीएम बनाना'

    Thu Nov 12 , 2020
    शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में एक बार फिर बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में बन रही एनडीए सरकार को लेकर तंज कसा है। शिवसने ने लिखा, “हारे हुए पहलवान को जीत का पदक देने जैसा है नीतीश कुमार को सीएम बनाना।” सामना के संपादकीय में शिवसेना ने तर्क दिया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved