img-fluid

राजद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया तेजस्वी यादव को

January 25, 2026


पटना । तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) को राजद का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया (Appointed as Working President of RJD) । कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।


  • सियासी गलियारों में चर्चा है कि तेजस्वी यादव को यह जिम्मेदारी संगठन को मजबूत करने, राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने और पार्टी की रणनीति को मजबूत करने के उद्देश्य से दी गई। तेजस्वी यादव बिहार में पार्टी के युवा चेहरे के रूप में उभरे हैं। उनकी भूमिका एक विपक्षी नेता के तौर पर भी रही है। पार्टी के इस फैसले के बाद नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए दावा किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और मजबूत होगा।

    माना जा रहा है कि पार्टी का यह फैसला भविष्य की रणनीति का अहम हिस्सा है। इस नियुक्ति से आने वाले समय में बिहार की राजनीति में राजद की भूमिका और अधिक प्रभावशाली होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस अवसर पर राजद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “एक नए युग का शुभारंभ। तेजस्वी यादव बनाए गए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारी अध्यक्ष।”

    इसी बीच, लालू यादव की बेटी और तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने तंज कसते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “सियासत के शिखर- पुरुष की गौरवशाली पारी का एक तरह से पटाक्षेप, ठकुरसुहाती करने वालों और ‘गिरोह-ए-घुसपैठ’ को उनके हाथों की ‘कठपुतली बने शहजादा’ की ताजपोशी मुबारक।”

    Share:

  • बुजुर्ग को बाइक से बांधकर कई किमी तक घसीटा, अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहा पीड़ित

    Sun Jan 25 , 2026
    रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले (Rewa District) से एक ऐसी खौफनाक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाए। यहां तीन युवकों (Young Men) ने एक बुजुर्ग (Elderly Man) की न केवल बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उन्हें बाइक (Bike) से घसीटते हुए सड़क पर कई किलोमीटर तक ले गए। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved