img-fluid

नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी तेजस्वी यादव ने

November 20, 2025


पटना । तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर (Nitish Kumar on taking oath as Chief Minister of Bihar) बधाई दी (Congratulated) ।


राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार रहे तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले बिहार सरकार के सभी मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं।” उन्होंने आगे लिखा, “आशा है नई सरकार जिम्मेदारीपूर्ण, लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतर अपने वादों व घोषणाओं को पूरा करेगी। बिहारवासियों के जीवन में सकारात्मक व गुणात्मक परिवर्तन लाएगी।”

महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री उम्मीदवार रहे मुकेश सहनी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी नई कैबिनेट के मंत्रियों को बधाई दी। मुकेश सहनी ने लिखा, “नीतीश कुमार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ के लिए हार्दिक बधाई। मंत्रिपरिषद् में शामिल सभी माननीय मंत्रियों को भी शुभकामनाएं। आशा है कि नई सरकार बिहार के लोगों की उम्मीदों, भरोसे और अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए अपने वादों को पूरा करेगी और राज्य के विकास में नई गति लाएगी। बिहारवासियों के जीवन में वास्तविक, सकारात्मक और गुणात्मक बदलाव ही हमारी साझा आकांक्षा है।”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा, “बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई और आगामी पूरे पांच सालों के लिए उनकी अपनी मूल समाजवादी विचारधारा पर आधारित स्वतंत्र शासन-प्रणाली चलाने और जनहितकारी सकारात्मक कार्य करने के लिए शुभकामनाएं।”

Share:

  • अग्रिम चौकियों का दौरा कर सैन्य तैयारियों की समीक्षा की सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने

    Thu Nov 20 , 2025
    नई दिल्ली । सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Army Chief General Upendra Dwivedi) ने अग्रिम चौकियों का दौरा कर (Visited forward Posts) सैन्य तैयारियों की समीक्षा की (Reviewed Military Preparedness) । उन्होंने बीते दो दिनों में अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में जाकर ऑपरेशनल क्षमता का निरीक्षण किया है। सेनाध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी 18 और 19 नवंबर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved