कलर्स टीवी चैनल (colors tv channel) में सीरियल उड़ारियां से फेमस हुए अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी (Ankit Gupta and Priyanka Chahar Chaudhary) इन दिनों सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियल्टी शो बिग बॉस (Big Boss)में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बने हुए हैं। इस लव बर्ड की क्यूट केमिस्ट्री जमकर सुर्खियां बटोर रही है। उड़ारियां में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था, जिसके बाद अब बिग बॉस (Big Boss) के जरिये इनकी रील लाइफ लव स्टोरी रियल लाइफ स्टोरी में बदलती दिखाई दे रही है।
बिग बॉस का हाल ही में एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर करते नजर आ रहे हैं। प्रियंका अंकित से साफ़ शब्दों में कहती हैं कि वे उन्हें पसंद करती हैं और खुद को फ्यूचर में उनके साथ इमेजिन करती हैं। वहीं अंकित भी प्रियंका से कहते हैं कि वे भी ऐसा ही फील करते हैं। प्रोमो देखकर लग रहा है कि आग दोनों तरफ बराबर लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved