• img-fluid

    टेलीकॉम कंपनियों को बकाया एजीआर का 10 फीसदी भुगतान 31 मार्च तक करना होगा

  • September 22, 2020

    नई दिल्‍ली। भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया सहित अन्‍य टेलिकॉम कंपनियों को बकाया समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) की कुल देनदारी के 10 फीसदी का भुगतान 31 मार्च से पहले करना होगा। चाहे इन कंपनियों ने पहले आंशिक तौर पर भुगतान किया हो।

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑपरेशनल टेलिकॉम ऑपरेटर्स से 31 मार्च, 2021 तक 12,921 करोड़ रुपये का भुगतान किए जाने की उम्मीद है। इसमें से करीब 80 फीसदी राशि का भुगतान वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल द्वारा किया जाना है।

    वहीं, दूरसंचार विभाग के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश से यह स्पष्ट है कि टेलीकॉम कंपनियों को अपनी कुल देनदारी का 10 फीसदी 31 मार्च, 2021 तक चुकाना होगा। दूरसंचार विभाग पहले से ही बकाया एजीआर के पूर्ण भुगतान की मांग कर रहा है। ज्ञात हो कि टेलिकॉम ऑपरेटर्स द्वारा जिस 10 फीसदी का भुगतान 31 मार्च तक करना है। उसकी गणना कुल एजीआर देनदारी पर होगी।

    वोडाफोन-आइडिया 58,254 करोड़ रुपये की कुल मांग के हिसाब से 5,825 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, जबकि एयरटेल 43,980 करेड़ की कुल मांग के हिसाब से 4,398 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। यह भुगतान वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल द्वारा क्रमश : 7,854 करोड़ और 18,004 करोड़ रुपये के पहले से किए गए आंशिक भुगतान के अलावा होगा। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Tue Sep 22 , 2020
    22 सितंबर 2020 1. मुझे खाने के लिए खरीदा जाता है, पर लोग मुझे नहीं खाते । उत्तर. प्लेट, चम्मच 2. मैं हिंदी का ऐसा शब्द हूँ जिसे तुम गलत पढ़ोगे तो सही होगा और सही पढ़ोगे तो गलत होगा, बताओ मैं क्या हूँ? उत्तर. शब्द – ‘गलत’ 3. बिना बताए रात को आते हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved