img-fluid

‘अपना नाम बता…’ नहीं सुनी बात तो शराब पार्टी कर रहे बैंक मैनेजर ने पीट-पीटकर की हत्या

July 09, 2025

झुंझुनूं: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में 5 लोगों ने मिलकर एक युवक (Youth) की लात-घूंसों (Kicking and Punching) से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों की हैवानियत इतने पर ही नहीं रुकी. वह युवक की हत्या करने के बाद उसके शव (Body) को नग्न अवस्था में सिंघाना रोड (Singhana Road) पर घसीटते हुए ले गए. उन्होंने हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए सड़क किनारे लाकर शव फेंक दिया और फरार हो गए.

इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी लगी तो पुलिस पहली नजर में ही समझ गई थी कि ये कोई एक्सीडेंट नहीं बल्कि युवक की हत्या की गई है. क्योंकि युवक पर मारे हुए चोट के निशान थे और उसके चेहरे पर भी कई चोट के निशान थे. ऐसे में पुलिस को साफ पता चल गया था कि एक हत्या का मामला है. हालांकि शव के पास न तो कोई डॉक्यूमेंट था और न कोई और चीज, जिससे उसकी पहचान की जा सके.


ऐसे में पुलिस के लिए इस केस को सुलझाना एक बड़ी चुनौती बन गई थी. पुलिस को शव के पास से दो सुराग मिले थे. पहला शव के पास से SKYLARK कंपनी की चप्पल मिली थी और दूसरा ये कि शव की कलाई पर KK टैटू बना हुआ था. इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम और डॉग स्क्वायड की टीम को अलर्ट किया. फिर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला.

पुलिस ने मामले की तेजी से जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि इस हत्या को अंजाम देने वाला कोई आम इंसान नहीं, बल्कि एक बैंक मैनेजर था, जिसने अपनी टीम के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी. हत्या की वजह कोई पुरानी रंजिश या आपसी झगड़ा भी नहीं था. बैंक मैनेजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक की गुस्से में हत्या कर दी. आरोपियों ने अपना जुर्म पूछताछ में खुद कबूल किया.

Axis बैंक नारनौल के मैनेजर कार्तिक शर्मा ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. वह अपने चार साथियों जिनमें ड्राइवर, सुनील, विक्रम गुर्जर, सुरेंद्र उर्फ बल्लू यादव और धनंजय उर्फ कालू के साथ शराब पार्टी कर रहा था. तभी वहां एक युवक आया. उन्होंने युवक से उसका नाम पूछा. लेकिन युवक ने उनकी बात का कोई जवाब नहीं दिया और उनकी बात नहीं सुनी. इस बात से बैंक मैनेजर और उसके साथी गुस्सा हो गए और गुस्से में उन्होंने युवक को बुरी तरह पीटा. उन्होंने युवक को इतना मारा की उसने दम तोड़ दिया. फिर उन्होंने शव को सड़क किनारे फेंक दिया.

Share:

  • Fastag की वार्षिक पास योजना... मात्र 15 रुपये टोल देकर पार सकते हैं एक्सप्रेसवे

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central Government) की वार्षिक फास्टैग पास योजना (Annual Fastag Pass Scheme) से देश के किसी भी एक्सप्रेस-वे (Expressway) अथवा एक्सेस कंट्रोल नेशनल हाइवे (Access Control National Highway) को महज 15 रुपये टोल टैक्स देकर पार किया जा सकेगा। क्योंकि, वार्षिक फास्टैग पास में सड़क यात्री से टोल टैक्स दूरी के अनुपात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved