img-fluid

इंदौर में और लुढ़का पारा…आज भी कम ही रहेगा

April 21, 2025


कल से फिर बढ़ेगा तापमान, सताएगी गर्मी
इंदौर। शहर (Indore) के तापमान (Temperature) में कल भी गिरावट (Decline) का दौर जारी रहा। पारा एक बार फिर 40 डिग्री के नीचे आ गया। दिन के बाद रात को भी तापमान में कमी देखने को मिली। इसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज भी तापमान कल की ही तरह रहेगा। वहीं कल से तापमान में फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।


विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा। यह भी सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 1 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और हवा की रफ्तार 26 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि हवाओं का रुख उत्तरी होने के कारण तापमान में कमी आ रही है। आज भी यही स्थिति बरकरार रहेगी। वहीं कल से एक बार फिर तापमान बढ़ने लगेगा।

कल से 30 अप्रैल तक गर्मी से राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि कल से तापमान में बढ़त का दौर शुरू होगा और पारा बढ़कर 41 डिग्री तक पहुंचेगा। यह स्थिति 30 अप्रैल तक बनी रहेगी। इसके कारण शहर को तीखी गर्मी के दौर से गुजरना पड़ेगा। वहीं मई की शुरुआत में तापमान में कमी देखने को मिलेगी और पारा एक बार फिर 40 डिग्री के नीचे आएगा।

एक नजर पिछले 10 दिनों में बढ़ते-घटते तापमान पर
तारीख अधि. न्यून.
11 अप्रैल 39.6 23.1
12 अप्रैल 36.8 21.8
13 अप्रैल 38.6 23.4
14 अप्रैल 39.7 24.5
15 अप्रैल 40.1 25.6
16 अप्रैल 39.9 24.6
17 अप्रैल 40.4 25.6
18 अप्रैल 41.7 24.4
19 अप्रैल 40.2 23.6
20 अप्रैल 39.4 22.6
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक, आंकड़े डिग्री सेल्सियस में)

Share:

  • वर्षों पहले यही पैटर्न मालवा मिल से पाटनीपुरा सड़क के लिए किया था

    Mon Apr 21 , 2025
    अभी सुभाष मार्ग 80 फीट तो छावनी 60 फीट ही बनेगा…आज से लगाए जाएंगे निशान 300 से ज्यादा बाधाओं में कम होगी तोड़फोड़ इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash Marg) की सड़क (road) को लेकर पिछले कई वर्षों से माथापच्ची जारी है। नगर निगम (Municipal council) अधिकारी क्षेत्र में नपती करने पहुंचते हैं और हंगामा शुरू हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved