
इस्लामाबाद पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर भारत और धोखेबाज चीन के बीच एलएसी पर तनाव बढ़ते ही एक और पड़ोसी दुश्मन मुल्क पाकिस्तान में हलचल काफी तेज हो गई है। भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव से पाकिस्तान भी कांप उठा है। जनरल बाजवा की फौज की पसीने छूटने लगे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल बाजवा ने आनन-फानन में कल कोर कमांडर स्तर की आपात बैठक बुला ली है। बताया जा रहा है कि कोर कमांडर की बैठक के बाद पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल बाजवा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करने वाले हैं। जनरल बाजवा और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच भारत और चीन के बीच बढ़े तनाव को लेकर पाकिस्तान की सुरक्षा को लेकर विचार विमर्श होने की संभावना है। पाकिस्तान की इमरान सरकार और जनरल बाजवा को अब डर सताने लगा है कि भारत किसी भी वक्त पीओके में हमला कर सकता है। इस डर के चलते पाकिस्तान की फौज ने भारत और पाकिस्तान से लगे एलओसी से सटे कई गांवों को इमरजेंसी तौर पर खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगहों पर हटाना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को यह डर सता रहा है कि चीन से तनाव के दौरान भारतीय सेना पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर हमला कर सकती है। सनद रहे इससे पहले भी जब भारत और चीन के बीच लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच खूनी झड़प हुई थी तभी पाकिस्तान की फौज में एलएसी पर सटे गांव से लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजना शुरू कर दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved