भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल में चलेगा कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान कोरोना के वायरस के संक्रमण से रोग-प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जाँच के लिए सीरो सर्वे के समन्वय से होगा। आगामी 3 सितम्बर से 60 दलों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस टेस्ट के अध्ययन से प्राप्त होने वाले परिणाम संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक होगा। भोपाल में 60 स्वास्थ्य दल द्वारा सात हजार पांच सौ से अधिक व्यक्तियों का रैंडम टेस्ट किया जाएगा। यह जानकारी भोपाल कमिश्नर कवींद्र कियावत ने सोमवार को इस अभियान के संचालन और समन्वय के लिए आयोजित बैठक में दी। उन्होंने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया भी उपस्थित थे।  
 
कमिश्नर कियावत ने निर्देशित किया है कि एंटीबॉडी जाँच सर्वेक्षण से कोरोना रोगियों के इलाज में आसानी होगी। एंटीबॉडी सर्वेक्षण से प्राप्त जानकारी से कोरोना रोगियों के इलाज में मदद मिलेगी। सर्वे टीमों में लैब टेक्निशियन सहित स्वास्थ्य अमलें को लगाया जाएगा। जिन्हें मॉस्क, सैनिटाईजर और पीपीई किट दी जाएगी जिससे उन्हें संक्रमण न हो। संचालक, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र नई दिल्ली और हमीदिया अस्पताल के संयुक्त समन्वय से अभियान चलाया जाएगा। 
 
उन्होंने कहा कि इस अभियान से कोरोना संक्रमण के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने और इसके रोकथाम के लिए प्रभावी योजना बनाने में मदद मिलेगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य दलों की ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी। प्रत्येक स्वास्थ्य सर्वे दल में एक वार्ड प्रभारी, एक पुलिस स्टाफ, एक टेक्नीशियन और एक हेल्पर रहेगा। यह दल शहर के विभिन्न जोन की बस्तियों में, घर-घर रैंडम आधार पर व्यक्तियों की स्वास्थ जांच करेगा। 
 
बीडीए के सीईओ बुद्धेश वैद्य और नगर निगम के अपर आयुक्त एमपी सिंह इस अभियान का समन्वय करेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ, हमीदिया मेडिकल कॉलेज की डीन अरुणा कुमार, सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Share:

Next Post

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा हुए कोरोना संक्रमित

Mon Aug 31 , 2020
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। यहां आम लोगों के साथ-साथ  राजनेता और अधिकारी भी इस महामारी की चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके आठ मंत्रियों, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, 10 से अधिक विधायकों के बाद अब वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात […]