img-fluid

बिहार में धार्मिक आयोजन के दौरान तनाव, पत्थरबाजी से 3 लोगों की चोटें

January 27, 2026

 

नई दिल्ली। कुछ मीडिया रिपोर्ट(Media report) में कहा जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर(Regarding playing DJ music) यह झड़प हुई और फिर पत्थरबाजी की गई(Stones were thrown) है। हालांकि, जिले के एसएसपी(District SSP) ने कहा है कि मोटरसाइकिल(Motorcycle) को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव(The incident took place in Jayantipur village, under the Alinagar police station area) में हुई है।

बिहार के दरभंगा जिले(Darbhanga district of Bihar) में सरस्वती पूजा(Saraswati Puja) के बाद मूर्ति विसर्जन(Idol immersion) के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। यहां दो मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। इस पत्थरबाजी में कुछ लोगों के जख्मी होने की बात भी मीडिया रिपोर्ट में कही जा रही है। एक विशेष समुदाय पर पत्थरबाजी का आरोप लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर यह झड़प हुई और फिर पत्थरबाजी की गई है। हालांकि, जिले के एसएसपी ने कहा है कि मोटरसाइकिल को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में हुई है। पत्थरबाजी और तनाव के बाद बेनीपुर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है।


  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दू पक्ष का कहना है कि रविवार को डीजे पर ‘जय श्री राम’ गाना बजाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। उसके बाद विवाद शांत हो गया था। लेकिन सोमवार को माता सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान अचानक पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस ने बहरहाल किसी तरह यह मामला शांत कराया है।
    कहा जा रहा है कि डीजे बजाने से रोकने के बाद तनाव पैदा हो गया था। जिसके बाद सोमवार को आखिरकार पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी में कुछ लोगों को चोट लगने की बात कही जा रही है। एसएसपी के मुताबिक, वहां अब स्थिति सामान्य है।

    पुलिस ने पत्थरबाजी के बाद घटनास्थल के पास पहुंच कर शांति समिति की बैठक कराई और विवाद को शांत कराया है। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर रख रही है।

    Share:

  • इंदौर में बंद कार में पुजारी का शव मिला, सिर में धंसी थी गोली 

    Tue Jan 27 , 2026
    इंदौर। एक बंद कार में पुजारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर में गोली लगी थी। उसने खुद को गोली मारी या किसी ने उसकी हत्या की, पुलिस इसकी जांच कर रही है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि सतीश पिता कैलाश शर्मा निवासी लसूडिय़ा मोरी का शव महालक्ष्मी नगर में सुनसान में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved