img-fluid

अफगानिस्‍तान में आतंकी हमला, 8 नागरिकों की मौत और सात घायल

November 09, 2020

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) के गजनी शहर में 8 नवंबर को आवासीय इलाकों में (Terrorist attack) तीन मोर्टार दागे जाने के बाद आठ नागरिकों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता वाहिदुल्ला जुमा के हवाले से बताया गया है कि रविवार शाम को गजनी शहर में नवा आबद इलाके में रिहायशी मकानों के पास तीन मोर्टार दागे गए। धमाका इतना तेज था की इस दौरान आठ आम नागरिकों की (8 civilians killed ) मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

बता दें कि कुछ दिन पहले अफगानिस्तान के काबुल में एक बड़ा बम धमाका हुआ था। इस धमाके में एक पूर्व न्यूज एंकर समेत दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज ने बताया था कि इस धमाके में काबुल के एक पूर्व समाचार प्रस्तुतकर्ता यम सियावाश की मकरायन-ए-चार क्षेत्र में एक विस्फोट में मौत हो गई थी। टोलो न्यूज के पूर्व न्यूज प्रजेंटर सियावाश और दो अन्य लोग IED ब्लास्ट में मारे गए थे। इस धमाके में उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया गया था।

इसके पहले सोमवार को अफगानिस्तान के काबुल विश्वविद्यालय में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में कम से कम 25 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हो गए थे। यह हमला तब हुआ था जब अफगान अधिकारी और ईरानी राजदूत विश्वविद्यालय में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे। विश्वविद्यालय में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आइएस) संगठन ने ली थी।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में हिंसात्मक हमले बहुत हो रहे हैं। पिछले महीने ही अफगानिस्तान में हुए हमलों में कई लोगों की जान चली गई थी। जानकारों का मानना है कि अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के बीच सीधी शांति वार्ता में लगातार हो रही देरी के चलते यह हिंसा फैली है।

Share:

  • चीनी राष्ट्रपति ने बनाया अपने लोगों पर दबाव, भारत सीमा तक जाने वाला रेलमार्ग जल्‍द पूरा करने को कहा

    Mon Nov 9 , 2020
    बीजिंग । चीन (China) में राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) ने सिचुआन प्रांत (Sichuan province) से भारत (India) के अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के नजदीक होकर तिब्बत (Tibet) तक बनने वाली रेललाइन पर काम तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया है। तिब्बत को शेष चीन से जोड़ने वाला यह दूसरा रेलमार्ग होगा। भारत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved