
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को आतंकवादियों (Terrorists) ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक काफिले (Convoy) पर गोलीबारी की (Opened fire) । हालांकि इस हमले में किसी जवान को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अतिरिक्त बल मौके पर पहुंच गया है।
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में शामिल आतंकवादी उसी क्षेत्र में ही फंस गए हैं और पुलिस और सुरक्षा बलों ने उनकी धर-पकड़ के लिए एक अभियान शुरू कर दिया है।
कश्मीर पुलिस ने आईजीपी कश्मीर, विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा है, “आतंकवादियों ने एनएचडब्ल्यू कुलगाम में बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, आतंकवादी फंस गए हैं। ईओएफ जारी है। सु²ढीकरण पहुंच गया है। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved