
कानपुर । समाजवादी पार्टी (SP) के फरार विधायक (Absconding MLA) इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान (Irfan Solanki and his brother Rizwan) ने शुक्रवार को कानपुर में (In Kanpur) पुलिस आयुक्त बी.पी. जोगदंड के सामने (In front of Police Commissioner B.P.Jogdand) सरेंडर कर दिया (Surrendered) । विधायक के साथ उनकी पत्नी नसीमा और बच्चे भी थे।
इरफान विवादित प्लॉट पर बनी झोपड़ी में आग लगाने के आरोप में फरार चल रहे थे। जाजमऊ थाने में विधायक व उनके भाई के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी।
कोर्ट ने विधायक और उनके भाई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद इरफान ने जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की। इस हफ्ते की शुरूआत में पुलिस ने सपा नेता नूरी शौकत को पूछताछ के लिए उठाया था। मंगलवार को इरफान की कजिन उजमा सोलंकी को पूछताछ के लिए उठाया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved