img-fluid

धुरंधर के एक्शन सीन्स बॉडी डबल ने किए, डोंगा का स्टंटमैन को धन्यवाद

January 12, 2026

नई दिल्ली। फिल्म ‘धुरंधर’ (Dhurandhar)साल 2025 की ऐसी ब्लॉकबस्टर हिट(blockbuster hit) साबित हुई जिसने एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों रिकॉर्ड (dozens of records)तोड़ दिए। फिल्म में रणवीर सिंह(, Ranveer Singh) हमजा के किरदार में नजर आए थे और नवीन कौशिक को डोंगा का किरदार के लिए खूब तारीफें मिलीं। अब नवीन कौशिक(Naveen Kaushik) ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ ऐसी तस्वीरें साझा की हैं जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे। फोटोज के साथ-साथ एक्टर नवीन ने एक ऐसा किस्सा भी सुनाया है, जो ज्यादातर लोगों को आज तक नहीं पता था।

यह शख्स बना डोंगा का बॉडी डबल
नवीन कौशिक ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो उनकी ही तरह दिखने वाले एक शख्स के साथ सेम गेटअप में नजर आ रहे हैं। यह शख्स हैं शेख बुरहानुद्दीन नसीरुद्दीन, वही शख्स जिन्होंने फिल्म के कुछ सीन्स में डोंगा के बॉडी डबल का रोल प्ले किया था। लेकिन आखिर वो कौन सा सीन है जिसके लिए नवीन कौशिक को बॉडी डबल का सहारा लेना पड़ा? इसका जवाब भी उन्होंने अपनी पोस्ट के कैप्शन में ही दिया है।
‘हमजा ने शीशे में देखकर मारा…’
नवीन कौशिक ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “वो सीक्वेंस जो डोंगा को डोंगा बनाता है। सारा गुस्सा और आग्रोश एक ही पल में निकालकर स्क्रीन पर आ गया। और रिकॉर्ड बना दिया – सिर में गोली नहीं लगी थी। हमजा ने शीशे में देखकर मारा। (बहुत कमीना आदमी है हमजा)” नवीन कौशिक ने इसके आगे इस सीन के बारे में अपनी पोस्ट में बताते हुए लिखा, “और डोंगा का बॉडी डबल था, उन स्टंट्स के लिए जहां मेरे पर भरोसा नहीं कर सकते थे काम सही से करने का।”


  • शेख को नवीन कौशिक का मैसेज
    बता दें कि नवीन कौशिक ने जिस सीन के बारे में बताया है इसके अलावा भी फिल्म में कई ऐसे एक्शन सीन रहे हैं जिन्हे देखकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं। इन सीन्स को करने के लिए नवीन कौशिक ने शेख बुरहानुद्दीन का सहारा लिया। पोस्ट में नवीन कौशिक ने बताया, “शेख बुरहानुद्दीन भाई आपको मेरा, नवीन का, बहुत बहुत शुक्रिया। आपने मेरे साथ मिलकर डोंगा के एक्शन सीक्वेंस को सुपरहिट बना दिया।” बात धुरंधर मूवी की करें तो बॉक्स ऑफिस पर अभी तक यह कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।

    Share:

  • सबरीमाला मंदिर सोना चोरी मामले में अमित शाह का बड़ा दावा, केरल दो मंत्री संदेह के घेरे में !

    Mon Jan 12 , 2026
    नई दिल्‍ली। केरल (Kerala) के सबरीमाला मंदिर (Sabarimala Temple) में हुई सोना चोरी (Gold theft) के मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विजयन सरकार (Vijayan government) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में केरल सरकार के दो मंत्री संदेह के घेरे में हैं, ऐसे में राज्य सरकार इसकी निष्पक्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved