
इंदौर। मादक पदार्थों (narcotics) की तस्करी (smuggling) करने वाले एक तस्कर (Smugglers) के घर कल रात नारकोटिक्स विंग (Narcotics Wing) के अधिकारियों ने छापा मारा, लेकिन पुलिस (Police) के पहुंचने के पहले ही वह भाग निकला। वह किराए के मकान में खुद को डॉक्टर (doctor) बताकर रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार कल रात नारकोटिक्स विभाग की टीम बंगाली कॉलोनी चौराहा के पास एक मकान पर कार्रवाई करने पहुंची थी। उक्त मकान किसी आशुतोष का है, जहां अजय मंडल रहता है। उसने मकान मालिक को बता रखा था कि वह पेशे से डॉक्टर है। इसके बारे में 2 दिन पूर्व छात्रों को चरस सप्लाई करने के मामले में पकड़े गए आरोपी लविश उर्फ बिट्टू कौशल निवासी सूरज नगर ने जानकारी दी थी। हालांकि अजय घर पर नहीं मिला। उसके घर से पुलिस ने आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं। नारकोटिक्स विभाग के निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने बताया कि अजय के पकड़े जाने पर बड़ा खुलासा हो सकता है। पूर्व में पकड़े गए तस्कर इसी के लिए काम करते थे। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि अजय मंडल लंबे समय से चरस और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved