
10 अप्रैल को इंदौर से होगी रवाना, यात्रियों को खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं मिलेंगी
इंदौर। मध्यप्रदेश (MP) के तीर्थयात्रियों (pilgrims) के लिए अच्छी खबर है। आईआरसीटीसी (IRTC) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन (Bharat Gaurav train) का नया टूर घोषित किया गया है। यह ट्रेन पुरी, गंगासागर, बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग, काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग सहित गया और अयोध्या के दर्शन करवाएगी। खास बात यह है कि यह विशेष पर्यटक ट्रेन 10 अप्रैल को इंदौर से रवाना होगी। इस यात्रा में यात्रियों के खाने, रहने और घूमने की सभी सुविधाएं शामिल होंगी।
यात्रा का किराया श्रेणी अनुसार तय किया गया है
19,900 रुपए प्रति व्यक्ति (स्लीपर क्लास)
32,450 रुपए प्रति व्यक्ति (एक्स एसी– स्टैंडर्ड श्रेणी)
42,750 रुपए प्रति व्यक्ति (डब्ल्यू एसी– कम्फर्ट श्रेणी)।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved