
महिदपुर रोड। गुरुवार की देर शाम को एक अज्ञात बाइक सवार चालक अपनी बाइक चलाने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखी लकडिय़ों के ढेर में जा घुसा जिससे उसकी गंभीर रूप से घायल होने पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम ईसन खेड़ी डेरा नंबर दो के समीप स्थित पुलिया के पास ग्राम की है। जहाँ एक अज्ञात बाईक चालक अपनी बाइक के अनियंत्रित होने से सड़क किनारे रखी लकडिय़ों के ढेर में जा घुसा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और वहीं उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक थाना प्रभारी लिविंग खैस (महिदपुर रोड) ने बताया सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड वाहन से मृतक को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय चिकित्सालय महिदपुर भिजवाया गया। दुर्घटना में मृत व्यक्ति की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर मोटरसाइकिल एमपी 13 ईएक्स 0814 पाई गई जो हीरालाल चौधरी डेलची बुजुर्ग के नाम से रजिस्टर्ड है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved