
हुगली। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले (Hooghly District) में भाजपा नेता (BJP Leader) शेख बाकिबुल्ला (Sheikh Bakibulla) की मौत से सनसनी फैली हुई है। बीजेपी के युवा नेता का शव (Body) उनके घर की बालकनी (House of Balcony) से लटकता हुआ मिला। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। परिवार और स्थानीय लोगों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से शेख बाकिबुल्ला की हत्या की गई। वहीं, पुलिस ने युवा नेता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved