
नई दिल्ली। बरसात ने दिल्ली (Delhi) वालों को गर्मी से जरूर कुछ राहत दिलाई है पर बारिश के साइड इफेक्ट्स(side effects of rain) भी आने शुरू हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका इलाके (Delhi’s Dwarka area) में मेन रोड पर चलती हुई एक कार जमीन में धंस (car crashed into the ground) गई. इस हादसे में कार सवार युवक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई.
बताया जा रहा है कि यह आई-10 कार (i-10 car) दिल्ली पुलिस के एक जवान की है. जो अपने एक दोस्त से मिलकर द्वारका सेक्टर 18 के अतुल्य चौक से गुजर रहा था. उसी समय मेन रोड की सड़क धंस गई और चलती हुई कार जमीन के अंदर घुसती चली गई. दिल्ली पुलिस(Delhi Police) का यह जवान अश्वनी पटेल नगर सर्कल में ट्रैफिक में तैनात है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved