img-fluid

आयुक्त स्वयं सी एम हेल्प लाइन में शिकायतकर्ता के घर पहुंचे, निराकरण के लिए दिए निर्देश

October 30, 2025

इंदौर। आयुक्त दिलीप कुमार यादव (Commissioner Dilip Kumar Yadav) द्वारा आज सुबह सफाई व्यवस्था (Cleaning System) के साथ सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) में प्राप्त शिकायतों (Complaints) का शिकायतकर्ता के घर जाकर फीडबैक लिया गया। आयुक्त द्वारा डोर टू डोर वाहन में कचरा देने वाले सभी घरों की एंट्री निगम के स्वच्छ भारत मिशन विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए रजिस्टर में NGO के प्रतिनिधि को करने के निर्देश दिए रजिस्टर में है, जो कचरा देते हैं, उनकी भी और जो कचरा नहीं देते हैं, उनकी भी एंट्री की जाएगी और इंट्री की प्रति आई ट्रिपल सी ऑफिस में देना होगी।


वहां से जो निगम वाहन में कचरा नहीं देते हैं उन्हें कॉल करके पूछा जाएगा की कचरा क्यों नहीं देते इसके साथ ही जो जो नागरिक कचरा देते हैं उनसे फीडबैक भी आई ट्रिपल सी द्वारा लिया जाएगा की गाड़ी समय पर आती है कि नहीं कोई समस्या तो नहीं गाड़ी के संबंध में जानकारी ली गई। सुभाष नागर में पेड़ छटाई की सी एम हेल्प लाइन में आई शिकायत को मौके पर जा कर देखा दरोगा से पेड़ छटाई के संबंध मे जानकारी ली गई सर्वहारा नगर में सी एम हेल्प लाइन में आई जलप्रदाय की शिकायत को मौके पर जा कर देखा और शिकायत निवारण के संबंध मे निर्देश दिए।

Share:

  • ट्रेन में पर्स चोरी होने पर फूटा महिला का गुस्सा, एसी कोच का शीशा तोड़ा

    Thu Oct 30 , 2025
    नई दिल्ली. ट्रेन (Train) में सफर के दौरान एक महिला (Woman) का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उसने अपने एसी कोच (AC coach) का शीशा ही तोड़ (breaks) डाला। बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान उसका पर्स चोरी हो गया था, और जब उसे रेलवे कर्मचारियों या पुलिस से मदद नहीं मिली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved