
नई दिल्ली। जाब के पूर्व सीएम और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi)अपर व लोअर कास्ट वाले बयान पर मचे हंगामे के बीच आज नई दिल्ली में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (National President Mallikarjun Kharge)अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। चन्नी के बयान के बाद ही कांग्रेस हाईकमान ने पंजाब कांग्रेस के नेताओं को दिल्ली तलब किया था। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं की जमकर क्लास लगाई। राहुल गांधी ने दो-टूक कहा कि अनुशासनहीनता(National President Mallikarjun Kharge) किसी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, चन्नी के बयान पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई है। राहुल गांधी ने स्पष्ट किया है कि कांग्रेस में अमरिंद्र सिंह राजा (Amarinder Singh Raja )ग ही पंजाब कांग्रेस के प्रधान बने रहेंगे। महासचिव, नेता प्रतिपक्ष और महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैसे प्रमुख पदों पर भी वही नेता ज्यों के त्यों की काबिज रहेंगे।
इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी भूपेश सिंह बघेल, सुखजिंदर सिंह रंधावा, पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा, विजयेंद्र सिंगला, पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, अमर सिंह, राणा केपी और वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी भी मौजूद रहीं।
क्या कहा था चन्नी ने?
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें चन्नी कह रहे थे कि पंजाब में प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव, नेता प्रतिपक्ष और महिला विंग की अध्यक्ष सभी अपर कास्ट से हैं। बड़े पदों पर दलितों को प्रतिनिधित्व कैसे मिलेगा? चन्नी कहते हैं कि यदि पार्टी मानती है की पंजाब में 38 प्रतिशत दलित आबादी है तो बड़े पदों पर दलितों को मौका क्यों नहीं दिया गया? इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। कई लोगों ने इस मुद्दे पर सवाल उठाए तो कुछ ने इसे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला बताया। पंजाब के नेताओं को यह विवाद पार्टी के भीतर ही कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच और लोअर और अपर कास्ट में बढ़ती खाई की तरह दिखने लगा है।
शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया: चन्नी
विवाद बढ़ने पर चन्नी ने अपने बयान की सफाई देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य किसी के खिलाफ बात करना नहीं था। उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है और उन्हें जातीय राजनीति से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा उन्हें सम्मान और जिम्मेदारी दी है, जिनका उन्होंने ईमानदारी से निर्वहन किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved